कन्नौज: गांजा व अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
छिबरामऊ/कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ जनपद कन्नौज ओमकारनाथ शर्मा के कुशल नेतृत्व में “गांजा एवं शराब” से सम्बन्धित एवं संलिप्त व्यक्तियों” के विरुद्ध कार्यवाही हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा 10 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा व 16 अदद पउआ देशी शराब नाजायज को ले जाते समय 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।
विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में “गांजा एवं शराब” से सम्बन्धित एवं संलिप्त व्यक्तियों” के विरुद्ध कार्यवाही हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 12.01.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र कनक गेस्ट हाउस पश्चिम बाईपास के पास थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज से अभियुक्तगण हीरेन्द्र प्रताप पुत्र अरविन्द सिंह निवासी 522/876 रतनपुर कालोनी थाना पनकी कानपुर नगर के कब्जे से कुल 10 कि0ग्रा0 400 ग्राम अवैध गांजा व सुरेश कुमार पुत्र स्व0 रामपाल निवासी केशा चैराहा लेवर मण्डी रतनपुर थाना पनकी कानपुर नगर के कब्जे से कुल 16 पउआ देशी शराब ले जाते समय गिरफ्तार कर लिया उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना छिबरामऊ पर क्रमशः मु0अ0सं0 21/2025 धारा 8/20 छक्च्ै ।ब्ज् बनाम हीरेन्द्र प्रताप उपरोक्त व मु0अ0सं0 22/2025 धारा 60 म्Û ।ब्ज् बनाम सुरेश कुमार उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।