लखनऊः पुलिस ने दो बदमाशों का किया एनकाउंटर,आगरा एक्सप्रेस वे पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के पारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर किया,एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई थी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी अस्पताल भेज दिया। दोनों व्यक्ति आजमगढ़ के रहने वाले हैं,लखनऊ काकोरी निवासी केके सिंह से दोनों बदमाशों ने लूटपाट की थी, केके सिंह गोंडा के नवाबगंज गांधी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। पारा थाना पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को थाना क्षेत्र के नहर तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहान की तरफ से शातिर बदमाशों का गैंग आ रहा है, पुलिस ने एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट के पास मौदा मोड़ में चेकिंग की गई, इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में तीनों संदिग्ध लगे और रोकने पर गाड़ी से ही आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया, अजय व कमलेश को गोली जवाबी फायरिंग में लगी है। पुलिस पर फायरिंग के बाद दो तमंचा, कारतूस बरामद पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दोनों बदमाशों ने 7 जनवरी को नवाबगंज गोंडा में अपहरण और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।