जामो: बुजूर्ग की साइकिल चोरी

0

 

विधान केसरी समाचार

जामो/अमेठी। मंदिर मे पूजा करने गये बुजूर्ग की साइकिल नी चोरो ने हांथ साफ कर दिया, रामकिशोर मिश्रा सूखी बजगढ़ के निवासी हैं, रोज दुर्गा जी मंदिर पर पूजा करने के लिए आते हैं कल पैदल जा रहे थे प्रणाम करके पूछा हाल चाल पंडित को प्रणाम किया तो दुखी भाव से बताया कि हमारी साइकिल जब मैं दुर्गा जी के मंदिर पर पूजा कर रहा था बस अड्डे के पास में तो कोई हमारी साइकिल चुरा ले गया उन्होंने थानाध्यक्ष जामो और पुलिस विभाग से मांग किया है कि उनकी साइकिल खोज करके दिलाई जाए ताकि वह फिर से साइकिल से आ जा सके  दुर्गा मंदिर के सामने केनरा बैंक भी है जहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है ठीक से अगर जांच पड़ताल की जाए तो साइकिल कौन ले गया है यह पता लग सकता है और इन बुजुर्ग बेचारे की साइकिल मिल सकती है रोज  साइकिल से मंदिर में पूजा के लिए आते हैं और काफी देर तक पूजा पाठ करते हैं इन्हें राहत मिलेगी आशा है पुलिस विभाग इनकी साइकिल मिले इस हेतु आवश्यक कार्रवाई जरूर करेगा  बुजुर्ग पुजारी की इच्छा है कि उनकी साइकिल मिले ताकि वह पूजा पाठ के लिए आ जा सके।