लखनऊ: बंद मकानों में चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। आशियाना पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सेक्टर एम में एक सप्ताह पूर्व बंद मकान का ताला तोड़ हुई चोरी मामले में मंगलवार को थाना क्षेत्र से चोरी में शामिल एक शातिर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है,पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए शातिर को जेल भेज दिया है।
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि बीते 7 जनवरी को सेक्टर एम निवासी विवेक कुमार ने बंद मकान का ताला तोड़ घर में चोरी हो जाने की शिकायत की थी जिसपर मुकदमा दर्ज कर चोरो का तलाश किया जा रहा था इस क्रम में मंगलवार को पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के मानसरोवर सेक्टर ओ सर्विस लेन कट से चोरी में शामिल एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने मकान से चोरी हुए एक नेवी ब्लू कलर का ट्राली बैग, 01 लाख रुपये,एक सोने की अंगूठी,दो कान की बाली,एक नथ और कपडे बरामद हुए है। पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय गणेश धकाल पुत्र गेथान बहादुर धकाल निवासी अवध विहार कॉलोनी सीआईपीटी सुनहरा, मानसनगर वर्तमान पता नादरगंज अमौसी थाना सरोजनीनगर लखनऊ के रूप में देते हुए स्वीकार किया है कि उसके साथ इस चोरी की वारदात में सोनू बिहारी निवासी अज्ञात शामिल था। बरामदगी आधार पर गिरफ्तार शातिर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी कर घटना का खुलासा करते हुए जेल भेज दिया गया है।