उन्नाव: प्रधानमंत्री द्वारा इलेक्ट्रानिक वितरण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के संबंध में डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार किए गए सम्पत्ति कार्ड (घरौनियों) के प्रधानमंत्री द्वारा इलेक्ट्रानिक वितरण कार्यक्रम दिनांक 18 जनवरी 2025 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के संबंध में जिलाधिकरी गौरांग राठी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड द्वारा जानकारी दी गयी कि जनपद स्तर पर घरौनी वितरण कार्यक्रम 18 जनवरी को निराला प्रेक्षागृह उन्नाव के सभागार में अपराह्न 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें जन प्रतिनिधि गण आदि मौजूद रहेंगे। इसके अलावा यह कार्यक्रम संबंधित ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों,कर्मचारियों एवं लाभार्थियों द्वारा देखा जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व से तैयार हुई घरौनियों का बटन दबाकर इलेक्ट्रानिक वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा बटन दबाते ही सभी संबंधित लाभार्थियों के मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से लिंक प्राप्त होगा, जिसे खोलकर संबंधित लाभार्थी अपनी घरौनी प्राप्त कर सकेंगे।