कन्नौज: अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर हड़ताल जारी

0

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज। साथी अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही।पदाधिकारियों ने कहा कि आगे की रणनीति बैठक कर सोमवार को तय की जाएगी। बार एसोसिएशन छिबरामऊ की बैठक अधिवक्ता सभागार में अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौर और महासचिव ललित प्रताप सिंह की उपस्थिति में हुई।बैठक में साथी अधिवक्ता सचिन शाक्य पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे वापस नहीं होते हैं तब तक हड़ताल जारी रहेगी।अधिवक्ताओं ने शनिवार तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया और सोमवार की बैठक में आगे की रणनीति पर विचार करने की घोषणा की।इस दौरान राजकुमार सिंह, चंद्र शेखर कश्यप, प्रणव यादव, दिनेश सिंह बैस, चंद्रजीत यादव, रजनीश यादव, घनश्याम यादव, अंजू पटेल, सुमनलता शाक्य, स्नेहलता गुप्ता, अमित राजपूत, आलोक दीक्षित, रूपेश दुबे, अभिरूप सिंह दीक्षित, राजवीर यादव, दिनेश शाक्य, रावेन्द्र शाक्य सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए समिति का गठन’ छिबरामऊ।बार एसोसिएशन छिबरामऊ के अधिवक्ताओं ने बैठक में अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौर और महासचिव ललित प्रताप सिंह की उपस्थिति में अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं के लिए एक समिति का गठन किया। समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता शिवराम सिंह चैहान, जयवीर सिंह यादव, महेन्द्र सिंह सेंगर, रामचन्द्र मिश्रा व मो. आमिर रिजवी होंगे इसके अलावा अध्यक्ष व महासचिव भी समिति का हिस्सा रहेंगे।