बड़ा अपडेट: रणजी ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे ऋषभ पंत और रवींन्द्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रवींन्द्र जडेजा ने सौराष्ट्र प्लेयर्स के ट्रेनिंग कैंप को ज्वॉइन किया. दरअसल रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के सामने दिल्ली की चुनौती होगी. दोनों टीमों का आमना-सामना 23 जनवरी से होगा. रवींन्द्र जडेजा दिल्ली के खिलाफ सौराष्ट्र की जर्सी में दिखेंगे. इससे पहले पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रवींन्द्र जडेजा नजर आए थे. बहरहाल दिल्ली की अगुवाई ऋषभ पंत करेंगे. इस तरह ऋषभ पंत की टीम के सामने रवींन्द्र जडेजा खेलते नजर आएंगे. रविवार से सौराष्ट्र के खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप शुरू हुआ.
क्रिकबज के मुताबिक, रविवार को रवीन्द्र जडेजा ने सौराष्ट्र कैंप को ज्वॉइन किया. सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर रवीन्द्र जडेजा के खेलने पर जानकारी नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के खिलाफ रवीन्द्र जडेजा का खेलना तकरीबन तय है. इस तरह तकरीबन डेढ़ साल बाद रवीन्द्र जडेजा डोमेस्टिक क्रिकेट में लौट रहे हैं. इससे पहले रवीन्द्र जडेजा आखिरी बार डोमेस्टिक क्रिकेट में साल 2023 में खेले थे. तब इस ऑलराउंडर ने चेन्नई में तामिलनाडु के खिलाफ अपनी टीम की अगुवाई की थी.
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. इस भारतीय स्क्वॉड में रवीन्द्र जडेजा अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वहीं, इस ऑलराउंडर के घरेलू रिकॉर्ड पर नजर डालें तो फर्स्ट क्लास मैचों में 7466 रन बना चुके हैं. दरअसल रवीन्द्र जडेजा उन बड़े भारतीय खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं तो नियमित तौर पर घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं. हालांकि, पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रवीन्द्र जडेजा का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा था. साथ ही भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारतीय टीम तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हारी.