कन्नौज: नगर के दो प्रमुख देव स्थान पर हुई चोरी से आम लोगों में आक्रोश

0

 

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीतू के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए 2 दिन के अंदर मां कालका देवी प्राचीन हनुमान मंदिर बाबा की बगिया की चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की।

संपूर्ण तहसील समाधान दिवस पर नगर के हिंदू जागरण मंच के सभी पदाधिकारी और अन्य हिंदू संगठन के लोग और हिंदू समाज के लोगों ने तहसील पहुंचकर छिबरामऊ ब्व् और एसडीएम को इस घटना को लेकर विरोध जताया और जल्द से जल्द खुलासा करके कार्रवाई करने की मांग की पुलिस प्रशासन में 2 दिन का समय मांगा है हम लोगों ने पुलिस प्रशासन को 2 दिन का अल्टीमेट दिया है।मौजूद लोग, आशु तिवारी, अनुराग अग्निहोत्री वरुण प्रताप सिंह अक्षय पाठक चंदन तिवारी कथावाचक सचिन दुबे अमित दुबे पिंकू पांडे और बाबा बगिया के महंत आदि लोग रहे ।