प्रतापगढः शिक्षक के निधन पर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने जताई संवेदना

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले के गहिरी निवासी 80 वर्षीय पूर्व शिक्षक उमेश मिश्र का रविवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया । वह सुखपति राम इंटर कॉलेज लीलापुर साहबगंज में शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त थे एंव अष्टभुजा इंटर कॉलेज जेठवारा में अध्यक्ष के पद पर थे । स्थानीय लोगों के अनुसार वह बहुत ही सरल व मृदुभाषी थे।वह मान्यता प्राप्त पत्रकार संतोष पांडेय के रिश्तेदार भी हैं । इनके निधन से संदीप मिश्र, परमेश्वर मिश्र, विष्णु मिश्र, सुरेश मिश्र, भाई राधेश मिश्र, डॉ. शम्भू मिश्र, हरिश्चन्द्र मिश्र, केएन मिश्र एडवोकेट, मणिनाथ मिश्र व क्षेत्र के धीरेन्द्र पांडेय, संतोष पांडेय, संदीप मिश्र आदि क्षेत्र के बहुत से संभ्रांत लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की।