बीसलपुरः कोतवाली पुलिस ने 315 बोर तमंचा समेत एक को भेजा जेल

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। मुखबर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग के निकट संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को दबोच लिया जामा तलाशी लेने पर उसकी गो टमें लगा 315 बोर तमंचा व एक जीवित कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है

किसी मुखबर ने उप निरीक्षक शरद यादव को रेलवे फाटक के निकट संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक की जानकारी दी सूचना मिलते उप निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस को देखकर युवक दबे पांव खिसकने लगा पुलिस ने घेरा बंदी कर युवक को दबोच लिया जामा तलाशी लेने पर उसकी गोट में लगा 315 बोर तमंचा बाय एक जीवित कारतूस बरामद किया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहल्ला हबीबुल्ला खां निवास सिद्धार्थ पुत्र प्रशांत बताया है पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया हैं।