लखनऊः नगराम पुलिस ने 2 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के नगराम थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि चार पहिया वाहन से बकरा चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वहीं विवेचना के क्रम में दिनाँक 20.01.2025 को घटना में संलिप्त वाहन संख्या यूपी 32पीई0389 के ई-चालान एप से वाहन स्वामी का नाम पता निकाला गया। वहीं वाहन स्वामी का नाम सलमान अहमद पुत्र हबीव अहमद स्थाई पता-ब्ध्100 सिविल लाइन बेगमगंज रोड जामा मस्जिद के पास नवावगंज जिला बाराबंकी निकलकर आया, वाहन स्वामी का नाम पता तस्दीक हेतु नगराम पुलिस टीम वाहन स्वामी के अंकित पते पर पहुँचकर वाहन स्वामी सलमान उपरोक्त को घटना में संलिप्त गाडी के साथ आसरा अस्पताल निकट पल्हरी टेम्पो स्टेण्ड जनपद बाराबंकी से व उसके साथी मोहम्मद जाकिर पुत्र मो० साकिर निवासी फैजुल्लमगंज थाना जहांगीराबाद जिला बाराबंकी को आसरा अस्पताल के 100 मीटर आगे पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया।जिनके द्वारा बकरे को चोरी करने की बात कबूलते हुए बकरे को सट्टी बाजार बाराबंकी में बेंच देना बताया गया। अभियुक्तगणों के पास से कुल 5020 रुपये व घटना में संलिप्त गाड़ी बरामद हुयी। नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।