Sonebhadra: जिला पंचायत सोनभद्र में मूल बजट 2025-26 बोर्ड की बैठक में 68 करोड़ 2 लाख की मंजूरी।

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

बुद्धवार को जिला पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक हुई सम्पन्न।

सोनभद्र। जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मूल बजट पर करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। इसको लेकर जल्द ही टेंडर आदि निकालकर कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान सदस्यों से विकास के विभिन्न प्रस्ताव भी लिए गए। ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में सदस्यों ने अपना-अपना प्रस्ताव रखा। बैठक में सदस्यों ने पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद बजट पर चर्चा शुरू की। पंचम राज्य वित्त आयोग 2025-26 के बजट 20 करोड़ की परियोजनाओ ,वेतन पेंशन आदि पर खर्च करने की स्वीकृति। 15 वां वित्त आयोग 2025-26 के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि अनुमानित 16 करोड़ के अंतर्गत परियोजनाओं के निर्माण की स्वीकृति मिली। जनपद में मनरेगा योजना के तहत प्रस्तावित बजट पर भी स्वीकृति दी गई।
ग्रामीण क्षेत्र को भी करोड़ो की स्वीकृति दी गई। खनिज परिवहन शुल्क उपवाविधि में झुलनटाली /वेल्कनवेयर को सम्लित किये जाने की स्वीकृति दी गई। सदस्यों ने तमाम समस्याओं से अवगत कराया।

सासंद छोटे लाल ने क्या कुछ कहा बोर्ड की बैठक के बाद।वही सासंद ने आरोप भी लगाया कि ठीकेदार व अधिकारीयो के द्वारा भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है जिसको हम सदन में उठाएंगे।


अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि सदस्यों ने बजट को ध्वनि मत से इसे मंजूरी प्रदान की। बैठक के दौरान ग्रामीण, सड़क, नाली, पुलिया सहित अन्य तरह की समस्याओं को रखा। साथ ही निर्माण कार्य के लिए अपने प्रस्ताव भी सौंपे। इस मौके पर एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, सीडीओ जागृति अवस्थी, सासंद छोटेलाल खरवार,चेखुर पाण्डेय, त्रिपुरारी गोंड,डीपीआरओ नमिता शरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख आदि शामिल रहे।