सैफनीः किशोरियों के अपहरण के अपहरण के मामले में सात पर मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
सैफनी। चंद दिनों पहले नगर के एक मोहल्ला निवासी दो सगी बहनों को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।जिसके बाद किशोरियों के पिता ने सैफनी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
बुधवार को पीड़ित पिता की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया है कि वह सोमवार को कपड़ों की फेरी करने बाहर गया हुआ था। जबकि उसकी पत्नी नगर में ही परचून की दुकान पर घर का सामान लेने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान दो युवक उसकी दोनों नाबालिक पुत्रियों को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गए। मामले में पीड़ित की तरफ से थाना पुलिस को दी गई। तहरीर पर पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।