बीसलपुर: साप्ताहिक बंदी होने के बाद भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोलकर उड़ायीं जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। जिलाधिकारी ने नगर में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी घोषित की है पर यहां के दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं है। आदेश को दर किनार कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोल कर अपना व्यापार कर रहे हैं।
नगर में साप्ताहिक बंदी के दिन तहसील रोड, कटरा बाजार, कोतवाली रोड, स्टेट बैंक, पीलीभीत बस स्टेशन रोड, गोपी टॉकीज मार्ग, बड़ा स्थल चैराहा, छोटा चैराहा, रामलीला मेला मार्ग सहित सभी प्रमुख मार्गों पर स्थित दुकानें खुली रहीं। हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ यह बता रही थी कि दुकानदारों को साप्ताहिक बंदी स्वीकार नहीं है। डीएम संजय सिंह ने शुक्रवार को बीसलपुर नगर में साप्ताहिक बंदी घोषित की है। हालत यह थी कि शाम होते ही इक्का-दुक्का जो दुकानें दिन में बंद रहीं वो भी खुल गई। हालांकि सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों के दबाव पर दुकान खोलनी पड़ती हैं। ग्राहक नाराज न हों इसका भी ध्यान रखा जाता है और ग्राहक हित में दुकान खोली जाती है। खोया आढ़तियों ने बताया कि दुकान न खोलने पर खरीदा हुआ खोया खराब हो जाएगा। इसलिए दुकान खोलनी पड़ी। उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे का कहना है कि साप्ताहिक बंदी दिवस का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।