बीसलपुर: श्रम विभाग की लापरवाही की बजह से भट्टों पर नाबालिग करते हैं काम

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। बाल श्रम विभाग की लापरवाही की वजह से भट्टों पर नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा है। जिससे उनका जीवन अंधकारमय होता दिखाई दे रहा है। बाल श्रम विभाग की लापरवाही की वजह से वारसी ब्रिक फील्ड पर बच्चा काम कर रहा है जबकि उसकी खेलने कूदने की उम्र है लेकिन मां बाप बच्चे को पढ़ाने की बजाय उससे ईंटे पथवाने का काम कर रहे हैं। जबकि सरकार स्कूलों पर लाखों रुपये खर्च कर रही है जिससे गरीब बच्चे पढ़ सकें। उन्हें बैग किताबें खाना दिया जाता है। अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सरकार स्कूलों के प्रति गंभीर है लेकिन बाल श्रम विभाग व भट्टा मालिक की लापरवाही की बजह से गरीब छोटे बच्चों से काम कराया जा रहा है। जिससे बच्चों का जीवन अंधकार में दिखाई दे रहा है यदि समय रहते श्रम विभाग ने इस भट्टा मालिक पर कार्यवाही नहीं की तो कई बच्चे शिक्षा से बंचित रह जायेंगे।