शीशगढः धूमधाम से मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस, निकली तिरंगा यात्रा
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन नीलोफर ने,थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने,हाजी दूल्हा बेग मेमोरियल इंटर कॉलेज में अध्यक्ष हाजी अब्दुल वहीद सिद्दीकी ने,लोट्स एकेडमी में प्रबंधक विपिन सिंह मलिक ने,चै रंजीत सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज मानपुर में अध्यक्ष चै उदयवीर सिंह,नेहरू पब्लिक स्कूल में प्रबंधक फरियाद हुसैन ने,राजा खन्नु सिंह इंटर कॉलेज में अध्यक्ष संजीव सिंह कठेरिया,न्यू गांधी मेडिकल में अब्दुल हसीब गांधी ने,मदरसा बरकातूल हदीस में प्रबंधक मौलाना तौफीक अहमद नईमी ने,इंडियन एकेडमी में वसीम अकरम ने,रजा एकेडमी में प्रबंधक हाफिज आरिफ ने ध्वजारोहण किया।उधर कस्वे में वसीम अकरम की अगुवाई में व्यापारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर तनवीर अहमद,रामप्रकाश गुप्ता,शकील अंसारी,राशिद महगीर, अंकुश राज गुप्ता,बाबू शेख,मुजफ्फर हुसैन, वकार नायक,अतहर हुसैन, शकील अहमद,जलीस अहमद,रजी अहमद,अफजल नेता,वीरेंद्र गंगवार,महेंद्र शर्मा,मनीष गंगवार, खेम पाल शर्मा,डॉ रामौतार गंगवार आदि मौजूद रहे।प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।