सैफनीः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

0

विधान केसरी समाचार

सैफनी। भारत विविध धर्मों, आस्थाओं और संस्कृतियों का देश है और यहां हर दिन कोई न कोई त्यौहार मनाया जाता है। हर धर्म को मानने वाले लोग पूरे उल्लास के साथ अपने पर्व मनाते हैं, लेकिन कुछ त्यौहार ऐसे भी हैं, जो प्रत्येक देशवासी के लिए महत्वपूर्ण हैं और पूरे देश में सम्मान और स्नेह के साथ मनाए जाते हैं। 26 जनवरी भी एक ऐसा ही दिन है, जो देश का राष्ट्रीय पर्व है। देश का हर नागरिक चाहे वह किसी धर्म, जाति या संप्रदाय से ताल्लुक रखता हो, इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाता है।26 जनवरी को हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। देश के इतिहास में जिस तरह 15 अगस्त देश को आजादी मिलने की एक अविस्मरणीय तारीख के तौर पर दर्ज है।ठीक उसी तरह 26 जनवरी का दिन भी बेहद खास है। ये दोनों तिथियां राष्ट्रीय पर्व के तौर पर हर साल धूमधाम से मनाई जाती हैं। असल में 26 जनवरी की तारीख का एक स्वर्णिम रिश्ता देश के संविधान से तो दूसरा गणतंत्र से जुड़ा हुआ है।रविवार को सैफनी नगर के विभिन्न विद्यालयों और सरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान सैफनी नगरपंचायत में अधिशासी पुष्पेंद्र राठौर व नगर पंचायत अध्यक्ष फैजान खान ने,सर सैय्यद इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधान सैफनी कलीम खान ने,इंटीग्रल डिग्री कॉलेज में दानिश खान ने,बैरुआ गांव के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान उबैद अशरफ ने,प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुर कलां में ग्राम प्रधान राजेश सैनी उर्फ राजवीरसिंह ने ध्वजारोहण किया।जिसके बाद कुछ संस्थाओं में स्कूली बच्चों ने अपनी देशभक्ति कविताओं व नाटकीय प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहा।