परिवहन विभाग में अब तक आ चुके है 800 आवेदन एकमुश्त समाधान योजना का दिखा असर, लाभ उठा रहे लाभार्थी, बढ़ा राजस्व ।
दिनेश पाण्डेय
सोनभद्र। जिले के परिवहन विभाग कार्यालय में एक मुश्त समाधान योजना 5 फरवरी तक ही लागू है। इस योजना के अन्तर्गत अब तक 620 वाहन स्वामियों ने दो करोड़ 25 लाख रूपये से अधिक टैक्स जमा कराया। वहीं इस योजना के लाभ के लिए 800 लोग अब तक आवेदन कर चुके है। एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने बताया कि आगामी 5 फरवरी तक ही योजना लागू रहेगी। इसके लिए जिन वाहन स्वामियों का टैक्स बकाया है वह इस योजना का लाभ उठा सकते है। जिससे उनको पेनाल्टी में शत प्रतिशत छूट मिल जायेगा। कहा कि इस योजना का उद्देश्य लम्बे समय से बकाया टैक्स को वसूलना और विभाग के राजस्व को बढ़ाना है। वाहन स्वामी इस योजना का लाभ उठा कर अपने बकाया टैक्स को बिना पेनाल्टी के साथ जमा कर रहे है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जो भी वाहन स्वामी समय सीमा के भीतर अपना बकाया टैक्स का भुगतान करेंगे, उन्होंने अतिरिक्त जुर्माना नहीं देना होगा। टैक्स वसूली को सरल बनाना और वाहन स्वामियों को राहत देना है। विभाग के 1300 व्यवसायिक वाहनों पर लगभग 18 करोड़ रूपये से अधिक का टैक्स बकाया था।