मिलकः शहीद के नाम पर बना प्याऊ ध्वस्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण – शंखधार
विधान केसरी समाचार
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने अपने पदाधिकारियों के साथ तहसील मिलक में पहुंचकर उपजिलाधिकारी मिलक सुनील कुमार से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पालिका परिषद मिलक के वार्ड संख्या 15 में तहसील परिसर के ठीक पीछे दीवार के निकट ही शहीद रामआसरे लाल शर्मा (जो कि पुंछ के राजौरी सेक्टर में शहीद हुए थे) को समर्पित एक शीतल जल के प्याऊ का निर्माण कराया गया था। साप्ताहिक बाजार निकट होने के कारण इस प्याऊ से हजारों लोग गर्मी में अपनी प्यास बुझाते थे। वर्तमान समय में गणतंत्र दिवस से दो पूर्व ही नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा शहीद रामआसरे लाल शर्मा के नाम से बने हुए प्याऊ को ध्वस्त करके उसका मलवा तक गायब कर दिया गया है और इसी प्याऊ के निकट ही एक सरकारी नल भी लगा हुआ था उसे भी उखड़वा दिया गया है। जिससे आम जनता को असुविधा होगी और इस प्याऊ को ध्वस्त करके नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा शहीद रामआसरे लाल शर्मा के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है जबकि गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में शहीदों को नमन किया जा रहा है वहीं मिलक में शहीदों के स्मारक को ध्वस्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। तथा प्रशासन से मांग करते हैं कि उक्त स्थान पर ही पुनः शीतल जल के प्याऊ का निर्माण अति शीघ्र कराकर उसका नाम शहीद रामआसरे लाल शर्मा ही रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रेम बहादुर गंगवार, बृजेश शर्मा, अरविन्द शर्मा एवं रामकुमार शर्मा मौजूद रहे।