प्रतापगढः आयुष मोबाइल क्लिनिक के द्वारा महाकुम्भ में आयुर्वेद चिकित्सा
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़/प्रयागराज। आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा महाकुम्भ में सचल आयुष क्लिनिक द्वारा चिकित्सकों की टीम विभिन्न शिविरों एवं कल्पवास क्षेत्र में जाकर श्रद्धालुओं एवं साधु संतों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुर्वेदिक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा मनोज कुमार सिंह, डा अवनीश पाण्डेय एवं सुनील कुमार वर्मा द्वारा सेक्टर 6 स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में 380 एवं सेक्टर 19 में हेल्थ कैम्प लगाकर 400 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सर्दी के मौसम में जुकाम खांसी और जोड़ों के दर्द के रोगी अधिक हैं जिन्हें अश्वगंधा, गुग्गुलु, आयुष काढा, च्यवनप्राश, अगस्तय हरीतकी रासायन, दर्द निवारक तेल, आसव अरिष्ट, चूर्ण, वटी एवं अन्य आवश्यक दवाएं वितरित की जा रही हैं। सचल आयुर्वेद चिकित्सालय उन वृद्ध कल्पवासियों के लिए है जिन्हें चलने में कठिनाई होती है।