बाराबंकीः मौनी अमावस्या के मद्देनजर किया गया यातायात डायवर्जन

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। जनपद अयोध्या में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ एस.बी. शिराडकर द्वारा जनपद बाराबंकी क्षेत्र में यातायात डायवर्जनध्सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षणध्भ्रमण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जनपद अयोध्या में कल मौनी अमावस्या के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ एस.बी. शिराडकर द्वारा जनपद बाराबंकी क्षेत्र के चैपुला, रामसनेही घाट व सफदरगंज में यातायात डायवर्जनध्सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षणध्भ्रमण किया गया एवं सम्बन्धित को सतर्क दृष्टि रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर जिलाधिकारी शंशाक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री जगतराम कन्नौजिया व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।