बेकाबू ट्रक दीवार तोड़ते हुए दुकानों में घुस गया, मलबे में दबकर 3 की मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हादसे की दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। लखनऊ के बक्शी का तालाब के महोना क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक दुकानों से टकरा गया है, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। दुकानों के मलबे में दबने से 03 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस घटना में 2 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। आइए जानते हैं इस घटना के बार में।
राजधानी लखनऊ में हुए इस हादसे में घायल व्यक्तियों को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है। SDRF, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन दल तथा राजस्व विभाग से अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उप जिलाधिकारी, बक्शी का तालाब एवं जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा मौके पर उपस्थित होकर मलबा हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
लखनऊ में हुए इस हादसे को लेकर पुलिस ने जानकारी साझा की है। पुलिस के मुताबिक,- ” दिनांक 28.01.2025 को देर रात्रि थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई कि पेप्सी से भरा एक कंटेनर चौरसिया तिराहा कस्बा महोना में अनियत्रित होकर दुकानों में घुस गया। इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर 05 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। घायलों को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल ले जाया गया। रेस्क्यू की कार्यवाही जारी है। अभी तक 02 लोग घायल व 03 लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है।
ट्रक के मकान में टक्कर मारने के कारण हादसे में मृतकों की पहचान सामने आ गई है। घायलों की पहचान 50 वर्ष के नीरज, 45 वर्ष के मुन्ना के रूप में हुई है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, मृतकों की पहचान 18 वर्ष के संजीव, 22 वर्ष के दिनेश और 18 वर्ष के शिवा के रूप में हुई है।