मिर्जापुर: डीएम और एसपी ने अकोढ़ी में बनाए गए अस्थायी पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया
विधान केसरी समाचार
मिर्जापुर। महेश भट्टाचार्य इण्टरमीडिएट कालेज अकोढ़ी के प्रांगण में बनाए गए अस्थायी रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा रेन बसेरा में रुके श्रद्धालुओं को लंच पैकेट का भी किया वितरण। पानी की व्यवस्था, शौचालय की साफ सफाई भी रखने का दिया निर्देश।
महाशक्ति इ.का.बिहसड़ा में अस्थाई विश्राम स्थल (होल्डिंग एरिया) का भी किया निरीक्षण अस्थाई विश्राम स्थलों पर करें रसोइयों की लगाए ड्यूटी , निशुल्क खान-पान की करे व्यवस्था,निशुल्क लंच पैकेटों का भी किया जा रहा है वितरण। जनरेटर की भी व्यवस्था करने का दिया निर्देश चार्जर पाइंट भी लगाने का दिया निर्देश।
गुलाबकली बालिका इण्टर कालेज मोहनपुर, जिगना, मीरजापुर में अस्थाई विश्राम स्थला (होल्डिंग एरिया) पर भी पहुंच कर की गई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण।