बीसलपुर: अमावस्या पर जगह जगह भंडारों का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। अमावस्या पर नगर में कई जगह भंडज्ञरों का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह से ही राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण करना शुरु कर दिया। भंडारा सुबह से देर शाम तक चलता रहा।
नगर के पटेल नगर पुलिया, शिव मंदिर, बाबा कालसेन पर भंडारों का आयोजन किया गया। साहू जी महाराज पब्लिक स्कूल वाली गली में डिग्री कालेज के प्रो0 डा0 पवन त्रिवेदी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। सहयोग में डा0 विकास प्रधान सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। पटेल नगर पुलिया पर हुए भंडारे में सभासद नरेन्द्र गंगवार ने भी सहयोग किया। भंडारा सुबह से देर शाम तक चलते रहे। राहगीरों ने रुकरुक कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।