बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचाएगी शाहिद कपूर की ‘देवा’! रिलीज से पहले ही कर ली मोटी कमाई

0

 

शाहिद कपूर की ‘देवा’ साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म है. इस एक्शन थ्रिलर की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का इतना बज क्रिएट हो चुका है कि इसे देखते हुए लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करेगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरो-शोरो से हो रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘देवा’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट कैसी है?

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसके बाद लग रहा है कि रिलीज के बाद तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा देगी. इसी के साथ फिल्म को फर्स्ट डे देखने के लिए फैंस में होड मची हुई है जिसके चलते इसकी धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग हो रही है.

  • इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘देवा’ ने प्री टिकट सेल में अब तक 1.15 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है.
  • फिल्म के 2डी हिंदी शो के लिए अब तक 22 हजार 676 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
  • वहीं ICE फॉर्मेट में फिल्म के 116 टिकटों की ब्रिक्री हुई है.
  • इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अब तक 54.85 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
  • वहीं ब्लॉक सीटों की एडवांस बुकिंग से देवा ने 1.16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
  • फिल्म देशभर में 6,486 शो में लगभग 22,823 टिकट बेचने में सफल रही है.

दिलचस्प बात यह है कि  देवा ने कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 के पहले 24 घंटे के एडवांस बुकिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जो दिवाली 2024 पर रिलीज हुई थी. बता दें कि भूल भुलैया 3 ने 24 घंटे की एडवांस बुकिंग में लगभग 17 हजार की प्री टिकट सेल्स के साथ 48 लाख रुपये कमाए थे.  हालाँकि, देवा एडवांस बुकिंग में गेम चेंजर (हिंदी) को हराने में असफल रही, जिसने पहले दिन की 24 घंटे की एडवांस बुकिंग में 35 हजार से ज्यादा टिकटों की प्री सेल की थी और  74.1 लाख रुपये की कमाई की थी.

बता दें कि देवा में, शाहिद एक शानदार लेकिन दबंग पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि पूजा हेगड़े एक जर्नलिस्ट के रोल में नजर आएंगे. सैल्यूट और कायमकुलम कोचुन्नी जैसी मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए फेमस रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित, देवा को एक्शन से भरपूर फिल्म बताया जा रहा है. उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत करेगी और दमदार कलेक्शन करेगी. ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

वैसे इसे अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से मुकाबला करना पड़ेगा. ये फिल्म पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. स्काई फोर्स फिलहाल 100 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.