पीड़ित ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रावटसगंज को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
दिनेश पाण्डेय
सोनभद्र। पावर हाउस सुकृत अंतर्गत ग्राम सभा नागनार हरैया निवासी ने अधिशासी अभियंता को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है शिकायतकर्ता के मुताबिक 27जनवरी 2025 को बिजली विभाग के दो लाइनमैनो के द्वारा प्रार्थी के घर में घुस कर प्रार्थी के केबल को अपने हाथ से जोड़कर वीडियो बनाएं और प्रार्थी के लड़के को लाइनमैन विजय के द्वारा डरा धमकाकर 6000 रुपये की मांग करने लगे पैसा ना देने पर एफआईआर की धमकी देने लगे प्रार्थी के पास नगद पैसा नहीं था तो लाइनमैन विजय ने लाइनमैन चंद्रजीत उर्फ गन्नू के मोबाइल नंबर पर पैसा भेजने को कहा तो प्रार्थी द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2025 को प्रार्थी द्वारा 6000 लाइनमैन चंद्रजीत उर्फ गन्नू के मोबाइल पर भेजा गया जिसका इंस्टॉलमेंट इसमें सऺलिप्त है अब देखना यह है क्या और किस तरह की कार्रवाई होती है या फिर इसी तरह से रिश्वत लेने वालों के मनोबल बढ़ते रहेंगे यह कोई पहला मामला नहीं है सबस्टेशन सुकृत अंतर्गत करीब एक वर्ष पहले भी एक लाइनमैन के द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर को लगाए जाने की एवज में घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों के द्वारा उस लाइनमैन को टर्मिनेट किया गया था लेकिन उसके बाद भी कहीं ना कहीं रिश्वत लेने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।