बलियाः शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज में भी याद किए गए देश के प्रथम शहीद
विधान केसरी समाचार
बलिया। शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवां परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध कार्यक्रमों के साथ क्रांति के महानायक शहीद मंगल पांडेय की 198वीं जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मंगल पांडेय के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सर्वप्रथम कॉलेज के प्रबंधक बृकेश कुमार पाठक, प्रधानाचार्य रवि राय के नेतृत्व में समस्त कर्मचारी एवं हजारों छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान शहीद मंगल पांडेय अमर रहे! के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। प्रभात फेरी कॉलेज परिसर से निकलकर नगवा, बैजनाथ छपरा, अखार, बेयासी होते हुए शहीद स्मारक पहुंची जहां शहीद को पुष्प अर्पित कर याद किया गया। इसके बाद कॉलेज परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, एकांकी नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विगत वर्ष में उत्कृष्ट अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं आगन्तुकों को कॉलेज के प्रबंधक बृकेश पाठक एवं प्रधानाचार्य रवि राय ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अश्वनी कुमार उपाध्याय, अवध बिहारी चैबे, चंद्रप्रकाश पाठक, शत्रुघ्न पांडेय, छितेश्वर मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, यादवेंद्र उपाध्याय, धर्मनाथ सिंह, आलोक उपाध्याय, हरिश्चंद्र पटेल, संजय पांडेय, दयानंद उपाध्याय, मनीराम शर्मा, हरिश्चंद्र पटेल, धीरेंद्र शुक्ला, लाल बिहारी गुप्ता, कमलेश पांडेय, महावीर पाठक, कमला शंकर ओझा, गोपाल जी शर्मा, लक्की सिंह, ब्रह्मा शंकर पांडेय, श्रीकांत चैबे, उमाशंकर शुक्ल, शशि भूषण पांडेय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद सिंह ने किया।