शीशगढः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शीशगढ़ के चार जोड़े बंधे दाम्पत्य सूत्र में गत वर्ष 6 जोड़ों को मिला था योजना का लाभ

0


विधान केसरी समाचार

शीशगढ़ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शीशगढ़ कस्बे से चार जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे योजना का लाभ मिलने से चेहरे खिल उठे।
बताते चलें कि शीशगढ़ नगर पंचायत की चेयरमैन नीलोफर ने अपने प्रयासों से शीशगढ़ कस्बे के चार जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें शायवा पुत्री इस्माइल, रेनू सागर पुत्री रमेश चंद्र नूर बेगम पुत्री आबिद कैफ नाज पुत्री वकील अहमद दाम्पत्य सूत्र में बंधे नव विवाहिता जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया ।

शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शीशगढ़ कस्बे से गत वर्ष आधा दर्जन जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे थे योजना का लाभ दिलाने के लिए चेयरमैन नीलोफर के इस सराहनीय कार्य के लिए नव विवाहिता जोड़ों के परिवार बालों ने धन्यवाद व्यक्त किया है योजना का लाभ लेने वाले सभी जोड़े पूरी तरह पात्र है।

नगर पंचायत शीशगढ़ के प्रत्येक गरीब , पात्र व्यक्ति का पूरा ध्यान रखते हुए चाहे वह निकाय योजना हो या शासन की योजना हो सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को दिलाने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा

नीलोफर चेयरमैन/नगर पंचायत शीशगढ़