प्रतापगढः दुस्साहस: सिरफिरे शादीशुदा प्रेमी ने पेट्रोल डालकर प्रेमिका को जिंदा जलाया, मौत
विधान केसरी समाचार
कोहड़ौर/प्रतापगढ़। जनपद के कोहड़ौर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल जा रही शिक्षिका को सिरफिरे शादीशुदा प्रेमी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर गेहूँ के खेत में जिंदा जलाया, हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार कोहड़ौर थाना क्षेत्र के चन्दौका गांव निवासी विकास यादव ( 29 वर्ष ) का लौली गांव की रहने वाली नीलू यादव ( 22 वर्ष ) के साथ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ज्यादातर अपने ननिहाल चन्दौका में ही रहती थी और अपने गांव लौली में स्थित एक इण्टर कॉलेज में प्राइवेट शिक्षिका थी। मार्च में उसकी शादी तय थी। युवती की शादी तय होने के कारण नाराज प्रेमी ने दुस्साहसिक कदम उठा लिया। गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे युवती स्कूल जा रही थी जैसे ही घर से तीन सौ मीटर दूर पहुंची थी कि सिरफिरे प्रेमी ने उसको रोक कर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जिंदा जला दिया इस दौरान युवक भी बुरी तरीके से झुलस गया। घटना की खबर लगते ही जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक युवती की सांसें थम चुकी थी हालांकि युवक जिन्दा था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राधेश्याम व चैकी प्रभारी विवेक यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक को पुलिस जीप से ईलाज के लिए सीएचसी कोहड़ौर भेजवाया। जहां पर युवक की हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की हालत गम्भीर देख डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल से एम्स रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया। थोड़ी देर बाद एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह व सीओ सिटी शिवनारायण वैश भी घटनास्थल पर पहुँचे। दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी ली। युवक के पास से दो पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने प्रेमिका के साथ अपने सालों के सम्बंध को लेकर तमाम बातें लिखा है और उसकी शादी तय होने से नाराज व दुःखी था। अंत मे लिखा है अब तुम्हारे बिना मेरा जीना मुश्किल है। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने साक्ष्यों को इकट्ठा किया। जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया। उक्त घटना से लड़की के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।