कन्नौज: साधक सिद्धि प्राप्त करने के लिए करें गुप्त नवरात्रि साधना

0

 

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज । सनातन धर्म में प्रचलित नवरात्रि साधना चैत्र नवरात्रि एवं अश्र्विन नवरात्रि होती हैं शाकंभरी नवरात्र पौष मास के शुक्ल पक्ष में होती है एवं गुप्त नवरात्रि माघ मास शुक्ल पक्ष में एवं आषाढ़ मास  शुक्ल पक्ष में होती हैं। शक्तिपीठ गमा देवी के पुजारी पंडित बनारसी दास शास्त्री ने बताया कि गुप्त नवरात्रि माघ मास शुक्ल पक्ष बृहस्पतिवार 30 जनवरी से शुभारंभ हो गया है साधक जन शक्ति की साधना के लिए गुप्त नवरात्रि की साधना करें ताकि उनके जीवन में शक्ति का संचार हो सके। महालक्ष्मी महा सरस्वती महाकाली की कृपा प्राप्त करने के लिए गुप्त नवरात्रि की साधना निश्चित रूप से करनी चाहिए।

जहां देश में गुप्त नवरात्रि के साधन साधक जन करते हैं वही नगर के शक्तिपीठ गमादेवी में भी माघ मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा गुरुवार 30 जनवरी से सामूहिक साधना श्रद्धाुलूजन करने लगे हैं। ताकि जीवन में सुख शांति समृद्धि संतोष श्रद्धा शक्ति का संचार जीवन में हो सके। पंडित बनारसी दास शास्त्री ने बताया कि यह साधना माघ मास शुक्ल पक्ष नवमी बृहस्पतिवार 6 फरवरी तक चलेगी और उसी दिन गुप्त नवरात्रि की साधना का समापन होगा सभी श्रद्धालु जन शक्ति की साधना के लिए अधिकतम श्रद्धालु जनों से अपील की है।