बाराबंकीः महात्मा गांधी ने अपने जीवन के 40 वर्ष देश की आजादी के लिये समर्पित किए थे
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। साबरमती के सन्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन के 40 वर्ष इस देश की आजादी के लिये समर्पित कर दिया। बीते कुछ दिनों से उन्हें कमतर दिखाने की एक साजिश चल रही है लेकिन महात्मा गांधी का नाम मिटाने का प्रयास करने वालों को यह नही मालूम कि, गांधी कोई व्यक्ति नही, विचारधारा का नाम है, मानवता का नाम है, देश की एकता और अखण्डता का नाम है। इस दुनिया में जब तक मानवता जिंदा रहेगी महात्मा गांधी का नाम अमर रहेगा। आज के बदलते परिवेश में युवाओं को गाधी जी से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
उक्त उद्वगार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर जिला कांग्रेस की कमेटी कार्यालय में आयोजित श्रद्वांजली समारोह में कांग्रेस परिवार के साथ 2 मिनट का मौन रखने के पूर्व व्यक्त किये।
जिला कांग्र्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, अजीत वर्मा, राम हरख रावत, प्रशान्त सिंह, शबनम वारिस, प्रीती शुक्ला, सना चैधरी, तस्लीमन खान, शईस्ता अख्तर, संजीव मिश्रा, मोईनुद्दीन अंसारी, माता प्रासाद मिश्रा, कौशल किशोर वर्मा, श्रीकान्त मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।
जनपद में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर लगातार तीसरे दिन भी डायवर्जन जारी है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को अब बहराइच होते हुए गोरखपुर और बस्ती के रास्ते पूर्वांचल की तरफ भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर चैपुला से अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए बनाई गई वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करते हुए वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें। यह व्यवस्था बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए की गई है। इस दौरान यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस बल को विशेष निर्देश दिए गए हैं।