लखनऊ: शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक हित में जारी रहेंगे ऐसे आयोजन -अमरनाथ मिश्रा
विधान केसरी समाचार
लखनऊ । काकोरी क्षेत्र के अभिनन्दन रिसार्ट मैं आयोजित व्यापारी पारिवारिक मिलन कार्यक्रम में परिवार सहित जुटे व्यापारियों ने जमकर मस्ती की। कार्यक्रम में सूक्ष्म जलपान से लेकर स्वादिष्ट भोजन तक का पूरा प्रबंध किया गया था।
1100 बजे से प्रारंभ होकर लगभग 5रू00 बजे तक चले कार्यक्रम में कबड्डी खेल प्रतियोगिता के माध्यम से व्यापारियों ने दमखम दिखाया शारीरिक रूप से पुष्ट होने के बावजूद पवन मनोचा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लखनऊ व्यापार मंडल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा एवं संचालन वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने किया।
पहली बार आयोजित किए गए इस प्रकार के कार्यक्रम में बृहस्पतिवार होने के कारण काफी अच्छी संख्या में व्यापारी एवं उनके परिवार सम्मिलित हुए
गोमती नगर अहियागंज गंज कैंट आलमबाग राजाजीपुरम हजरतगंज अमीनाबाद हुसैनगंज सदर इंदिरा नगर भूतनाथ एवं बुद्धेश्वर तथा काकोरी रोड व्यापार मंडल सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की
परिसर में संजीवनी मेडिकल ग्रुप की तरफ से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने रक्तचाप एवं मधुमेह का परीक्षण का परीक्षण कराया
व्यापारियों के हित में निरंतर कार्य करने वाले जन आंदोलन में निरंतर सहभागिता निभाने वाले व्यापारियों को व्यापारी रत्न सम्मान से सम्मानित करते हुए अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए
कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता भारत भूषण गुप्ता राजाजीपुरम परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री उमेश कुमार व्यापारी नेता अभिषेक खरे सतवीर सिंह राजू पार्षद अन्नू मिश्रा रविंद्र गुप्ता मनीष पाठक रमेश मिश्रा गोपाल गुप्ता राधे राधे अनूप द्विवेदी संदीप कांत राजन रामकुमार वर्मा सौरभ शर्मा मोनू सुशील तिवारी सोनू पंडित नवीन कोहली दीपक बाजपेई दीपक सहगल विजय कुमार देवेंद्र गुप्ता सुखपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु सम्मिलित रहे
अपने संबोधन में अमरनाथ मिश्रा ने व्यापारियों की जीवन शैली में निरंतर भाग दौड़ एवं तनाव के बीच इस प्रकार के आयोजन की सार्थक भूमिका बताते हुए इस कड़ी को आगे बढ़ाने की बात कही अभिनंदन ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं पूर्व पार्षद मोनू कनौजिया का भी जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम के अंत में लॉटरी के माध्यम से उपहार वितरण किया गया।