संभल हिंसा को लेकर पाकिस्तानी मौलाना से बात करने वाला युवक गिरफ्तार

0

 

संभल में शाही जामा मस्जिद की एएसआई सर्वे के दौरान वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी मौलाना से बात करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक का नाम मोहम्मद अकील है। युवक बहजोई थाना इलाके के ग्राम मिर्जापुर नूसरूलालापुर का रहने वाला है। संभल अपर पुलिस अधीक्षक शचंद्र ने बताया कि आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, संभल में शाही जामा मस्जिद की सर्वे के दौरान 24 नवंबर को जिस दिन हिंसा हुई थी। उस दिन मोहम्मद अकील ने एक पाकिस्तानी मौलाना से बात की थी। पाकिस्तानी मौलाना से बात करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच के क्रम में संभल सदर कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।

संभल पुलिस अकील की लंबे समय से तलाश कर रही था। अकील ने संभल हिंसा पर एक पाकिस्तानी मौलाना से सलाह मांगी थी। सोशल मीडिया पर दिखाए गए एक वीडियो में मोहम्मद अकील को पाकिस्तानी मौलाना के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। पुलिस के अनुसार, संभल के मूल निवासी अकील को कथित मौलाना से यह पूछते हुए देखा गया कि क्या नवंबर की हिंसा में मरने वालों को “शहीद” माना जाना चाहिए। अकील को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई थी।

24 नवंबर को संभल में स्थानीय शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच टकराव में चार लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए थे। इस घटना के सिलसिले में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए लोगों में तहज़ीब, अज़हर अली, असद, दानिश, सुहैब, आलम, मोहम्मद दानिश, शाने आलम, बाकिर और मुल्ला अफ़रोज़ शामिल है।