कब है जया एकादशी? यहां जानें सही डेट
हर महीने में 2 बार यानी शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर जया एकादशी मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत का विधान है। मान्यता है कि एकादशी को व्रत करने से मनुष्यों को श्रीहरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा, जीवन के सभी कष्ट भगवान विष्णु स्वयं जातक के जीवन से हर लेते हैं। फरवरी माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत किया जा रहा है ऐसे में आइए जानते हैं कि कब है जया एकादशी?
क्या है मान्यता?
जया एकादशी का व्रत श्रीहरि और मां लक्ष्मी को समर्पित है। मान्यता है कि इस व्रत को करने वाले जातक के जीवन से सभी रोग दूर हो जाते हैं और उसे आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही इस व्रत करने वाले जातक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
कब है जया एकादशी?
हिंदू धर्म के दृग पंचांग के मुताबिक, जया एकादशी का आरंभ 7 फरवरी को रात 9.26 बजे हो रहा है, जो 08 फरवरी की रात 08.15 बजे खत्म होगा। चूंकि हिंदू धर्म में हमेशा उदया तिथि को मान्यता दी जाती है इसलिए जया एकादशी व्रत 8 फरवरी को किया जाएगा।
पारण का शुभ मुहूर्त क्या है?
हिंदू पंचांग के मुताबिक, एकादशी का पारण अगले दिन यानी 9 फरवरी को जब इस दिन द्वादशी तिथि लगेगी। ऐसे में पारण के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत सुबह 7.04 बजे होगी और 9.17 मिनट तक रहेगी।