अमेठीः वन विभाग की टीम कर रही कॉम्बिंग, नहीं मिला सियार

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। संग्रामपुर के बड़गांव में गुरुवार शाम सियार के झुंड ने सीवान में काम कर रहे तीन लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। गांव के रहने वाले राजकुमार मौर्य की पत्नी गीता मौर्य, राम प्रसाद मौर्य (पुत्र रामदास मौर्य) और रामपियारे मौर्य की पत्नी रामकली खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान, अचानक वहां से गुजर रहे सियारों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में गीता मौर्य के पैर और राम प्रसाद मौर्य की कमर पर चोटें आईं, जबकि रामकली के चेहरे, गाल और गर्दन पर गंभीर घाव हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर एक सियार को मार डाला, जबकि बाकी तीन सियार भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना वन विभाग को दी। घायल गीता और राम प्रसाद को इलाज के बाद घर भेज दिया गया, लेकिन रामकली की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वन विभाग के रेंजर मो. इब्राहिम ने बताया कि हमले के पीछे सियारों का झुंड था, जिसकी पुष्टि हो चुकी है। मौके पर एक सियार का शव मिला है। अंधेरा होने के बावजूद रात में खोजबीन की गई, और अब दिन में भी टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया है। हालांकि, अभी तक कोई और सियार पकड़ा नहीं गया है।