अमेठीः लावारिस लाश का हुआ अंतिम संस्कार
विधान केसरी समाचार
अमेठी। ठेंगहा में लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक के किनारे मिले अज्ञात युवक के शव को संग्रामपुर पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए भौसिंहपुर अंत्येष्टि स्थल पर दाह संस्कार कराया गया । बीते दो दिन पहले मंगलवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा में एक युवक का छत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ था । सूचना पर पहुंची संग्रामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात युवक की शिनाख्त में जुटी थी । पोस्टमार्टम के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, शुक्रवार को संग्रामपुर थाने के उपनिरीक्षक शरदचंद्र मिश्र ने भौसिंहपुर अंत्येष्टि स्थल पर अज्ञात युवक के शव का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार कराया है।