लखनऊ: सड़क पर हुड़दंग कर रहे उपद्रवियों ने कार के ड्राइवर पर किया जानलेवा हमला
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में बेखौफ उपद्रवी सड़क पर हुड़दंग कर रहे थे। इसी बीच मोहल्ले का एक परिवार कार से कहीं जा रहा था लेकिन ड्राइवर के हॉर्न बजाने के बावजूद उपद्रवी वहां से नहीं हटे। चालक ने मोहल्ले में ही रहने की बात कहते हुई वहां से हटने का निवेदन किया तो उपद्रवी भड़क गये और चालक को गाड़ी से खींचकर बेरहमी से पीटा, इसी बीच एक ने ड्राइवर के सिर पर ईंट से जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की मदद से उसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं जहां तीसरे दिन भी उसे होश नहीं आया। वहीं पुलिस ने सिर्फ मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मूलरूप से रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र स्थित टेगना का रहने वाला विरेन्द्र पुत्र कन्हई सिंह आशियाना के सेक्टर आई निवासी अमनप्रीत सिंह के यहां कार चालक की नौकरी करता है। अमनप्रीत के मुताबिक मंगलवार देर रात वह अपनी अर्टिगा कार से परिवार के साथ घर वापस आ रहे थे। तभी उनकी गली में मोहल्ले के कल्लू, रिंकू कुमार, चिंटू और 2 अज्ञात युवक सड़क पर ही जमावड़ा लगाए हुए थे। चालक वीरेंद्र ने हार्न बजाया तो सभी युवक गाली गलौज करने लगे और दूसरी गली से जाने का दबाव बनाने लगे। जैसे ही चालक ने उसी मोहल्ले में ही रहने की बात कही तो सभी युवक कार के पास आ गये और चालक विरेन्द्र को बाहर घसीटकर बेरहमी से पीटा साथ ही ईंट से उसके सिर पर कई वार कर दिए जिससे वह लहूलुहान व बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। यह देखते ही सभी उप्रदवी वहां से फरार हो गये, आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने कार में बैठे परिजनों से भी अभद्रता की। कार मालिक द्वारा तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस व लोगों की मदद से उसे लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए केजीएमयू ट्रामा रेफर किया, ट्रामा द्वारा राम मनोहर लोहिया भेजा गया, वहीं राम मनोहर लोहिया ने गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिल्हाल वीरेंद्र के परिजनों का कहना है तीसरे दिन भी विरेंद्र को होश नहीं आया। उधर पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खानापूर्ति की है।