Sonebhadra: ग्लोबल हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर कोन में काम कर रहे व्यक्ति की मौत ,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप।

0

कोन पुलिस ने बताया कि पोस्ट मार्टम के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

दिनेश पाण्डेय

कोन/सोनभद्र। थाना क्षेत्र कोन कस्बे के खरौंधी मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में कार्य करने वाले युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक पर हत्या का आरोप लगाकर शव को रखकर जमकर बवाल काटा। वही मौका देख संचालक अस्पताल बंद कर मौके से फरार हो गया। कोन पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी भेज पोस्ट मार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस परिजनों को यूपी बॉर्डर से सटे झारखंड के गढ़वा जिले के बेलाबार निवासी आजाद अंसारी (22) कस्बे के 7 महीने खुले एक निजी अस्पताल में बतौर सहकर्मी काम करता था। बता दे कि शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे अस्पताल के ही एम्बुलेंस से आज़ाद को गंभीर हालत में झारखंड के भवनाथपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की ख़बर मिलते ही परिवार के लोग कोन पहुंचे और अस्पताल के बाहर शव रखकर बवाल काटने लगे। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को आजाद स्वास्थ था। अचानक उसकी तबीयत कैसे बिगड़ी इस बात की जानकारी अस्पताल के स्टाफ से ही मिल पायेगी। स्वास्थ्य ठीक और स्थित कुछ नहीं समझ आने की वजह से परिजनों ने अस्पताल संचालक और अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।