Sonebhadra: आरोपियों के बहन के साथ करता था मृतक प्रेम संबंध आरोपियों ने कर दी हत्या।

0

दिनेश पाण्डेय

हत्यारोपी दो अभियुक्त गिरफ्तार।

स्वाट व सर्विलांस टीम के सहयोग से मामले का हुआ खुलासा।

मृतक अमित सिंह उर्फ राजा का करीब एक वर्षों से आरोपियों की बहन से था प्रेम संबंध।

घटना की रात्रि में अभियुक्तों की बहन से जबर दस्ती मिलने की जिद पर अड़ा था आरोपी।

पारिवारिक बदनामी से बचने के लिए प्रेमिका के भाइयों ने मृतक को खेत में लेजाकर की मार पीट।

नशे की हालत में मृतक को बाउली में धकेला और पानी में दबाने से हुई मौत।

31 जनवरी की रात्रि में हुई थी हत्या की वारदात।

गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित धाराओं में भेजा गया जेल।

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित गौरी निस्फ गांव का मामला।

राहुल कुमार व समीर उर्फ बंटी निवासी गौरी निष्प को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।