आज सूर्या-गंभीर के लिए आसान नहीं होगा प्लेइंग-11 चुनना, खूब होगी माथापच्ची
आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20 मैच खेला जाना है. अभी तक खेले गए चार मैचों में भारत ने तीन मुकाबले जीते और सीरीज अपने नाम कर ली. अब पांचवा टी20 महज औपचारिकता से कम नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम आज कई बदलाव के साथ उतर सकती है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर को आज प्लेइंग इलेवन चुनने के लिए काफी माथापच्ची करना पड़ सकती है. मोहम्मद शमी की टीम में वापसी लगभग तय है. वह चौथा टी20 नहीं खेले थे. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने शमी पर बड़ा बयान भी दिया है. मोर्केल से शमी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि शमी को अगले मैच में मौका मिल जाएगा.
माना जा रहा है कि पांचवें टी20 में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रेस्ट मिलेगा, क्योंकि उन्हें वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलना है. ऐसे में शमी की उनकी जगह वापसी हो जाएगी. इसके अलावा अक्षर पटेल को रेस्ट दिया जा सकता है. अक्षर की जगह रमनदीप सिंह को मौका मिलने की संभावना है. वहीं चौथे टी20 में कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर खेलने वाले हर्षित राणा इस बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड ने पांचवें टी20 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इंग्लिश टीम भी अपनी टीम में कई बदलाव कर सकती है. जैमी ओवरटन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. टीम में गस एटिकंसन या फिर जैमी स्मिथ की वापसी हो सकती है.