संग्रामपुर: शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही युवक रवि मौर्या पुत्र कृष्णा मौर्या पर शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, रवि मौर्या से उसकी बातचीत चार साल पहले शुरू हुई थी। दोनों बालिग हैं, और उनके परिवारों के बीच शादी की बातचीत भी चल रही थी । लेकिन 21 जनवरी को आरोपी युवक ने फोन पर शादी से इनकार कर दिया और फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया। न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता ने अमेठी पुलिस से युवक से शादी कराने की मांग की है। वह बीते पांच दिनों से संग्रामपुर थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके बाद शनिवार को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।