संग्रामपुर: बडी लापरवाहीः मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में डॉक्टर नदारद
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, जिसे सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है, स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का शिकार हो रहा है। रविवार को चंडेरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर आयोजित मेले में 11रू00 बजे तक डॉक्टर की कुर्सी खाली पड़ी रही। इस दौरान मरीजों को आयुष फार्मासिस्ट अरुण कुमार मिश्रा के सहारे ही दवा वितरण किया जाता रहा। योगी सरकार द्वारा प्रदेशभर में प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है, जहां गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के इलाज, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, बच्चों के निमोनिया जैसी बीमारियों के उपचार और निःशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था होती है। इसके लिए पीएचसी पर डॉक्टरों की टीम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एएनएम और अन्य कर्मचारियों की तैनाती की जाती है। लेकिन चंडेरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन सरकारी निर्देशों की अनदेखी हो रही है। निर्धारित समय पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के न पहुंचने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को आयोजित मेले में 11 बजे तक डॉक्टर की गैरमौजूदगी के संबंध में सीएससी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि जैसे ही अनुपस्थिति के संबंध में विधान केसरी के संवाददाता द्वारा मुझे पता चला मैं तुरंत कार्यवाही करते हुए जीपीएस की फोटो मंगवाई तो 11.50 की उपस्थिति प्राप्त हुई।