अमेठीः लघु अश्वमेध यज्ञ स्थल पर शुरू हुआ गायत्री महामंत्र का जप

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। वसंत पंचमी के अवसर पर मार्च में आयोजित राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ स्थल पर गायत्री महामंत्र का जप प्रारंभ हुआ। प्रतिदिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक यज्ञ स्थल पर जप का कार्यक्रम 18 मार्च तक निरंतर चलता रहेगा। इसके पूर्व गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा ने विधि विधान के साथ यज्ञ कर्म संपन्न कराया। वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक बोध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरुसत्ता को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए लघु अश्वमेध यज्ञ को सफल बनाने का संकल्प लिया। जिला समन्वयक डॉ त्रिवेणी सिंह ने अपने संबोधन में सभी का आवाह्न करते हुए लघु अश्वमेध यज्ञ में समय दान, अंश दान, अन्न दान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बीते सितंबर माह से अमेठी के गांव-गांव में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। वे लोगों को यज्ञ में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं । इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम में सुभाष चंद्र द्विवेदी, डॉ दीपक सिंह, डॉ विजय लक्ष्मी सिंह, अखिलेश पांडेय, डॉ आरपी सिंह, अरविंद सिंह, अशोक बरनवाल, अशोक कुमार मिश्रा, रमेश सिंह, महेश बरनवाल, घनश्याम वर्मा, सत्यम अग्रहरि व अविनाश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।