जायस: आँगनवाडी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

जायस/अमेठी। पोषण भी पढाई के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं खंड विकास अधिकारी विजयंत सिंह के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि कार्यकत्री के कार्यो का उद्देश्य महान है वो एक स्वस्थ सुपोषित और शिक्षित नागरिक का निर्माण करके देश को समर्पित करती हैं। खंड विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकत्री बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाएं। बचपन मे सीखी हुई बातें आजीवन याद रहती है। प्रशिक्षकों द्वारा शालापूर्ण शिक्षा को आँगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से और मजबूत करने के उद्देश्य से पहले दिन पोषण, दूसरे दिन पढ़ाई और तीसरे दिन पोषण और पढ़ाई पर जानकारी दी गई। सीडीपीओ बहादुरपुर संतोष गुप्ता ने  आईसीडीएस विभाग द्वारा दी जाने वाली छः सेवाओ के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मुख्य सेविका किरन सिंह, शिवकांती देवी स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में राकेट लर्निंग संस्था से सुरेश गुप्ता, सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।