बीसलपुर: किसानों ने मुआवजा न मिलने पर प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। गांव रढैता के ग्रामीणों ने हाइबे में जमीन फंस जाने के बाद उन्हें मुबाबजा नहीं मिला जिससे भड़के ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और हाइबे में फंसी जमीन का मुयाबजा दिलाने जाने की मांग की। रढैता मुस्तकिल एनएच 730 में फंसे किसानों की जमीन का अभी मुआवजा नहीं मिला है। अधिकारी कई दिनों से कह रहे हैं कि मुआवजा मिल जाएगा लेकिन ये सब सुनते सुनते 1 साल हो गया है और सारे किसान परेशान है। प्रदर्शन करने वालों में अखिलेश सक्सेना, चंद्रपाल मौर्य, मथुराप्रसाद, दाताराम मौर्य, सुखपाल मौर्य, रामस्वरूप राठौर, सोनपाल, खलील आदि लोग शामिल रहे।