बाराबंकीः पीडब्लूडी विभाग के द्वारा मानक के विपरीत बनवायी जा रही है इंटरलॉकिंग एवं नाला 

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/ बाराबंकी। प्रस्तावित कॉरिडोर लोधेश्वर महादेवा में लोक निर्माण विभाग खंड 3 के द्वारा सड़क के किनारे 2 मीटर चैड़ी लगवाई जा रही इंटरलॉकिंग एवं बनवाये जा रहे हैं नाले में मानक के विपरीत सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग में बालू डालकर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जा रही नीचे मानक के अनुसार न गिट्टी डाली गई है न बालू में सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है बहुत ही घटिया किस्म की बालू डालकर मानक के विपरीत काम कराया जा रहा है। पुलिस चैकी के निकट से शुरू होकर लौधौरा चैराहे तक दोनों और इंटरलॉकिंग एवं नाला निर्माण का काम करीब 1 किलोमीटर शर्मा ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है।

बताते हैं कि राजनैतिक संरक्षण और अधिकारियों से गठबंधन के चलते शर्मा ठेकेदार का पूरे जनपद में जलवा है विभिन्न ब्लाकों में भी सांसद एवं विधायक निधि का काम करवाया गया है यदि जांच कराई जाए तो कहीं पर भी काम मानक के अनुरूप नहीं लेकिन ऊंची पहुंच के चलते शर्मा ठेकेदार का कोई बाल बांका नहीं कर पाता और लगातार उसको काम भी मिलता है वर्तमान समय में जो नाला और इंटरलॉकिंग का कार्य महादेवा  में चल रहा है ताजी मिट्टी पटाई कर बनवाया जा रहा है ।नाले में मानक के अनुरूप सरिया नहीं इस्तेमाल की गई है। नाले के ऊपर जो पत्थर ढाले जा रहे हैं नीचे प्लाई का टुकड़ा रख उसी पर पत्थर ढाला दिया जा रहा है सरिया के नाम पर पूरी तरह खाना पूरी की गई है नाला के जाल से लेकर पत्थर तक में सरिया मानक अनुरूप इस्तेमाल नहीं की गई। समाचार पत्रों के द्वारा लगातार सड़क चैड़ीकरण के नाम पर बनवाई जा रही घटिया सड़क मानक के विपरीत इंटरलॉकिंग एवं नाला को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित कर अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है लेकिन मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रति अधिकारी कितना संजीदा है और शर्मा ठेकेदार की कितनी पहुंच है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की कार्रवाई तो दूर जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटिया निर्माण कार्य को देखना भी मुनासिब नहीं समझा।