लखनऊ: जीजा ने साले की धोखाधड़ी , लाखो रुपये नगदी समेत कार लेकर फरार 

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली पर एक युवक ने अपने जीजा के खिलाफ प्लाट दिलाने के नाम पर लाखो रुपये की ठगी और कार हड़प लेने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है आरोप है कि उसके जीजा पैसे और गाड़ी लेकर लम्बे समय से फरार चल रहे है ।

कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने बताया कि जय प्रकाश नगर आलमबाग निवासी प्राँशु अस्थाना पुत्र कौशल अस्थाना के अनुसार रिश्ते में उसके जीजा आशीष कुमार मूलनिवासी वाराणसी जो की वर्तमान में मन्दाकिनी अपार्टमेन्ट वृन्दावन विहार योजना तेलीबाग में रहे है जो लखनऊ में प्लाट-जमीन दिलाने के नाम पर उससे  लगभग तीन लाख रुपये ठग लिए और बीते वर्ष अगस्त माह में वीआईपी रोड स्थित बैंकुठ धाम के पास से उसकी कार संख्या यूपी 60 एजे 2345 बहाने से मांग कर ले गया और कार समेत लापता हो गया और पीड़ित का मोबाईल नंबर भी रिजेक्ट कॉल में डाल दिया ठगी का शिकार युवक अपने जीजा के काफी खोजबीन के बाद कृष्णा नगर थाने पर धोखेबाजी से रुपये और कार हड़प लेने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है द्य कृष्णा नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित जीजा की तलाश में जुटी है।