लखनऊः बसंत पंचमीः ये त्योहार विद्या, कला और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। समाजसेवी शिल्पी श्रीवास्तव ने बसंत पंचमी के त्योहार पर इसकी कुछ विशेषताएं और इस दिन को कैसे शुभ माना जाता है। इस पर काफी प्रयास डाला है। उन्होंने कहा कि हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ये खास त्योहार आज ही है। इस दिन विद्या, बुद्धि और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा-अराधना की जाती है, इसलिए इस दिन को सरस्वती पूजा भी कहते हैं। इस खास दिन पर पीले रंग का महत्व बढ़ जाता है। चारों ओर पीले रगंले के कपड़े और प्रसाद नजर आते हैं। बसंत पंचमी का त्योहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। इन खुशियों को आपस में बांटने के लिए लोग एक-दूसरे को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामना संदेश भी भेजते हैं।