लखनऊ: बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं भंडारे का आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ । राजधानी में बसंत पंचमी का त्योहार परंपरागत भक्ति एवं उल्लास से मनाया गया। रविवार की भोर  से ही  पीले वस्त्र धारण कर मंदिरों में मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर लोगों ने विद्या एवं स्वास्थ्य की कामना की मुख्य मार्ग गली मोहल्ले  के तिराहे चैराहों पर  रेड़ का पेड़ स्थापित कर होलिकोत्सव का शुभारंभ किया। हालांकि रविवार का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने सोमवार को पंचमी मनाने का निर्णय किया । कानपुर रोड के हिंद नगर तिराहे पर सनातन प्रेमी युवाओं द्वारा विधि विधान से मां सरस्वती का पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया  जिसके द्वारा तहरी एवं बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन कर्ता में प्रमुख रूप से सुशील शर्मा उर्फ गुल्ले हिमांशु शर्मा आलोक मिश्रा पप्पू शर्मा रणजीत अभय सिंह वीर यादव सहित तमाम भक्तगण सम्मिलित रहे।