अमेठीः खनन माफियाओं पर रहम, ग्रामीणों पर सितम
तालाब की भूमि को किया खोखला, हुआ प्रदर्शन
राघवेन्द्र पांडेय/ विधान केसरी समाचार
अमेठी। कोतवाली के भेटुआ गांव में तालाब की भूमि पर खनन माफियाओं ने तालाब की भूमि पर बड़े पैमाने पर खनन किया गया है ,मीडिया मे खबरे चलने के बाद घटना से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है।
खनन कार्य मे संलिप्त लोग अब ग्राम पंचायत की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे है , हथकिला भेटुआ मार्ग पर भेटुआ गांव के तालाब पर रात में बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीन व डंफर लगाकर खनन किया गया है। तकरीबन एक बीघे तालाब की भूमि पर अवैध खनन किया गया है ,ग्रामीणों का आरोप है कि रात में अमेठी से खनन करने वाले बोलेरे गाड़ियों से आते है मुख्य मार्ग पर गाड़ी लगाकर खनन करवाते समय अवैध असलहे लेकर खड़े रहते है जिससे कोई विरोध करने की हिम्मत नही जुटा पाता है तालाब पर जेसीबी मशीन लगाकर रात भर खनन करवाते है ,सुबह छह बजे तक खनन का कार्य किया जाता है रात में पुलिस की गश्त आती है लेकिन खनन करने वालो से मिलीभगत होने के कारण उनकी भी मूक सहमति रहती है ग्रामीणों के अनुसार खनन करने वाले लोग जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के संपर्क में रहते है ,जिससे शिकायत करने पर खनन माफिया को शिकायत कर्ता का ही नंबर अधिकारी दे देते है जिसके बाद खनन में संलिप्त लोग शिकायत कर्ता को धमकाते है ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत के तालाब पर अवैध खनन कर ग्राम पंचायत की लाखो की संपत्ति को छति पहुचाई जा रही है वही भेटुआ हथकिला मार्ग भी ओवरलोड डंफर के आवागमन से छतिग्रस्त हो रहा है ग्राम प्रधान प्रवीण मौर्य ने बताया कि गांव में तालाब पर अवैध खनन किया गया है रात में लोग आते है इसलिए मौके पर जाना खतरे से खाली नही रहता है खनन करके ग्राम पंचायत की संपत्ति को छति पहुंचा रहे है , मैंने इसकी मौखिक शिकायत कई बार की है वही ग्रामीणों ने कहा कि अवैध खनन से हम लोग आजिज आ गये है कोतवाली पुलिस लोगो से मिली हुई है इसलिए कार्रवाई नही करती है हम लोग जल्द ही जिलाधिकारी और एसपी से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे एसडीएम आशीष सिंह ने कहा कि पुलिस और खनन विभाग सक्रिय है जल्द ही खनन करने वालो पर कार्रवाई की जायेगी।